कामख्या मंदिर में किसी भी प्रकार के पूजन अनुष्ठान हेतु संपर्क करे हम रहने खाने की व्यवस्था करते है पंडित योगेश पारीक ९४३५५७१७९४

Saturday, November 1, 2014

ऋण विमोचन गणपति स्तोत्र

ऋण मोचन महा गणपति स्तोत्र

 लेखसाभार:गुरुत्वज्योतिषपत्रिका

विनियोगः- ॐ अस्य श्रीऋण मोचन महा गणपति स्तोत्र मन्त्रस्य भगवान् शुक्राचार्य
ऋषिः, ऋण-मोचन-गणपतिः देवता, मम-ऋण-मोचनार्थं जपे विनियोगः।
 

ऋष्यादि-न्यासः- भगवान् शुक्राचार्य ऋषये नमः शिरसि, ऋण-मोचन-गणपति देवतायै नमः
हृदि, मम-ऋण-मोचनार्थे जपे विनियोगाय नमः अञ्जलौ।
॥मूल-स्तोत्र॥

ॐस्मरामिदेव-देवेश! वक्र-तुणडंमहा-बलम्।षडक्षरंकृपा-सिन्धु, नमामिऋण-मुक्तये॥१॥
महा-गणपतिंदेवं, महा-सत्त्वंमहा-बलम्।महा-विघ्न-हरंसौम्यं, नमामिऋण-मुक्तये॥२॥
एकाक्षरंएक-दन्तं, एक-ब्रह्मसनातनम्।एकमेवाद्वितीयंच, नमामिऋण-मुक्तये॥३॥
शुक्लाम्बरंशुक्ल-वर्णं, शुक्ल-गन्धानुलेपनम्।सर्व-शुक्ल-मयंदेवं, नमामिऋण-मुक्तये॥४॥
रक्ताम्बरंरक्त-वर्णं, रक्त-गन्धानुलेपनम्।रक्त-पुष्पैपूज्यमानं, नमामिऋण-मुक्तये॥५॥
कृष्णाम्बरंकृष्ण-वर्णं, कृष्ण-गन्धानुलेपनम्।कृष्ण-पुष्पैपूज्यमानं, नमामिऋण-मुक्तये॥६॥
पीताम्बरंपीत-वर्णं, पीत-गन्धानुलेपनम्।पीत-पुष्पैपूज्यमानं, नमामिऋण-मुक्तये॥७॥
नीलाम्बरंनील-वर्णं, नील-गन्धानुलेपनम्।नील-पुष्पैपूज्यमानं, नमामिऋण-मुक्तये॥८॥
धूम्राम्बरंधूम्र-वर्णं, धूम्र-गन्धानुलेपनम्।धूम्र-पुष्पैपूज्यमानं, नमामिऋण-मुक्तये॥९॥
सर्वाम्बरंसर्व-वर्णं, सर्व-गन्धानुलेपनम्।सर्व-पुष्पैपूज्यमानं, नमामिऋण-मुक्तये॥१०॥
भद्र-जातंचरुपंच, पाशांकुश-धरंशुभम्।सर्व-विघ्न-हरंदेवं, नमामिऋण-मुक्तये॥११॥
॥फल-श्रुति॥
यःपठेत्ऋण-हरं-स्तोत्रं, प्रातः-कालेसुधीनरः।षण्मासाभ्यन्तरेचैव, ऋणच्छेदोभविष्यति॥

Monday, October 6, 2014

8/10/2014 को खग्रास चन्द्र ग्रहण

सभी को विशेष सुचना दिनांक 8/10/2014 को खग्रास चन्द्र ग्रहण रहेगा
आश्विन शुक्ल पक्ष १५ बुधवार को प्रात: 5 बजकर ५० मिनट को सूतक लगेगा। दोपहर 2 बजकर 10 पर ग्रहण लगेगा ओर सांय६ बजकर १० मिनट को शुद्ध होगा । यह ग्रहण पश्चिमी पंजाब सम्पूर्ण पश्चिमी राजस्थान सम्पूर्ण गुजरात  पश्चिमी मध्य प्रदेश पश्चिम कर्नाटक सम्पूर्ण केरल मे मान्य नहीं है। ओर पूर्वी भागीय हिमालय उतरांचल सम्पूर्ण उतरप्रदेश पूर्वीय मध्य प्रदेश पूर्वी राजस्थान छत्तीसगढ़ बिहार उड़ीसा झारखंड आंध्र प्रदेश तमिलनाडु पूर्वीय कर्नाटक पूर्वीय महाराष्ट्र तथा आसाम मेघलय त्रिपुरा पश्चिमी बंगाल मे ग्रहण सूतक दान पुण्य स्नान की मान्यता रहेगी ।
निर्णय सागर पृष्ठ संख्या ३०
पँ योगेश पारीक गुवाहाटी +919435571794

Sunday, September 21, 2014

Shisha bheru nath stuti

(१) गणपति जी का ध्यान कर ध्यायु शारदा मात। गाऊ प्रार्थना भैरव कि जो है शीशा नाथ ।।

(२) भैरव दीन दयाल प्रभु आप हमारे नाथ । जब जब आई विपदा आपने दिया है साथ।।

(३) देवी पुत्र श्री भैरव, शिवशंकर अवतार ।
हनुमत् संग विराजते भद्रकाली के द्वार।।

(४)शीशा आपको धाम है मन्दिर अति विशाल । शोभा अति सुहावनी दर्शन ली बलिहार ।।

(५) नाथा रा थे नाथ हो भैरव दैव महान । दास आगयो शरण में रखल्यो अपने पास।।

(६) भादव की तेरस न मेलो लगे विशाल।पैदल आवे यात्री पाव मन इंछा वरदान।।

(७) बावन भैरु बतीस कुल  ध्यावे सकल संसार । मरुधर देश मे शीशा भवन बनाय।।

(८) जो गावे भैरव महीमा मनईंछा फल पाय। योगेश ध्याव आपने पुरा किज्यो काज।।#Yogeshpareek18


Monday, August 18, 2014

गोगाजी , गुग्गा, जाहिर वीर जाहर पीर



गोगाजी राजस्थान के लोक देवता हैं जिन्हे जहरवीर गोगा जी के नाम से भी जाना जाता है । राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले का एक शहर गोगामेड़ी है। यहां भादव शुक्लपक्ष की नवमी को गोगाजी देवता का मेला भरता है। इन्हे हिन्दु और मुस्लिम दोनो पूजते है|
वीर गोगाजी गुरुगोरखनाथ के परमशिस्य थे। चौहान वीर गोगाजी का जन्म विक्रम संवत 1003 में चुरू जिले के ददरेवा गाँव में हुआ था सिद्ध वीर गोगादेव के जन्मस्थान, जो राजस्थान के चुरू जिले के दत्तखेड़ा ददरेवा में स्थित है। जहाँ पर सभी धर्म और सम्प्रदाय के लोग मत्था टेकने के लिए दूर-दूर से आते हैं।कायम खानी मुस्लिम समाज उनको जाहर पीर के नाम से पुकारते हैं तथा उक्त स्थान पर मत्‍था टेकने और मन्नत माँगने आते हैं। इस तरह यह स्थान हिंदू और मुस्लिम एकता का प्रतीक है।मध्यकालीन महापुरुष गोगाजी हिंदू, मुस्लिम, सिख संप्रदायों की श्रद्घा अर्जित कर एक धर्मनिरपेक्ष लोकदेवता के नाम से पीर के रूप में प्रसिद्ध हुए। गोगाजी का जन्म राजस्थान के ददरेवा (चुरू) चौहान वंश के राजपूत शासक जैबर (जेवरसिंह) की पत्नी बाछल के गर्भ से गुरु गोरखनाथ के वरदान से भादो सुदी नवमी को हुआ था। चौहान वंश में राजा पृथ्वीराज चौहान के बाद गोगाजी वीर और ख्याति प्राप्त राजा थे। गोगाजी का राज्य सतलुज सें हांसी (हरियाणा) तक था।
लोकमान्यता व लोककथाओं के अनुसार गोगाजी को साँपों के देवता के रूप में भी पूजा जाता है। लोग उन्हें गोगाजी चौहान, गुग्गा, जाहिर वीर व जाहर पीर के नामों से पुकारते हैं। यह गुरु गोरक्षनाथ के प्रमुख शिष्यों में से एक थे। राजस्थान के छह सिद्धों में गोगाजी को समय की दृष्टि से प्रथम माना गया है।
जयपुर से लगभग 250 किमी दूर स्थित सादलपुर के पास दत्तखेड़ा (ददरेवा) में गोगादेवजी का जन्म स्थान है। दत्तखेड़ा चुरू के अंतर्गत आता है। गोगादेव की जन्मभूमि पर आज भी उनके घोड़े का अस्तबल है और सैकड़ों वर्ष बीत गए, लेकिन उनके घोड़े की रकाब अभी भी वहीं पर विद्यमान है। उक्त जन्म स्थान पर गुरु गोरक्षनाथ का आश्रम भी है और वहीं है गोगादेव की घोड़े पर सवार मूर्ति। भक्तजन इस स्थान पर कीर्तन करते हुए आते हैं और जन्म स्थान पर बने मंदिर पर मत्‍था टेककर मन्नत माँगते हैं।आज भी सर्पदंश से मुक्ति के लिए गोगाजी की पूजा की जाती है. गोगाजी के प्रतीक के रूप में पत्थर या लकडी पर सर्प मूर्ती उत्कीर्ण की जाती है. लोक धारणा है कि सर्प दंश से प्रभावित व्यक्ति को यदि गोगाजी की मेडी तक लाया जाये तो वह व्यक्ति सर्प विष से मुक्त हो जाता है. भादवा माह के शुक्ल पक्ष तथा कृष्ण पक्ष की नवमियों को गोगाजी की स्मृति में मेला लगता है. उत्तर प्रदेश में इन्हें जहर पीर तथा मुसलमान इन्हें गोगा पीर कहते हैं
हनुमानगढ़ जिले के नोहर उपखंड में स्थित गोगाजी के पावन धाम गोगामेड़ी स्थित गोगाजी का समाधि स्थल जन्म स्थान से लगभग 80 किमी की दूरी पर स्थित है, जो साम्प्रदायिक सद्भाव का अनूठा प्रतीक है, जहाँ एक हिन्दू व एक मुस्लिम पुजारी खड़े रहते हैं। श्रावण शुक्ल पूर्णिमा से लेकर भाद्रपद शुक्ल पूर्णिमा तक गोगा मेड़ी के मेले में वीर गोगाजी की समाधि तथा गोगा पीर व जाहिर वीर के जयकारों के साथ गोगाजी तथा गुरु गोरक्षनाथ के प्रति भक्ति की अविरल धारा बहती है। भक्तजन गुरु गोरक्षनाथ के टीले पर जाकर शीश नवाते हैं, फिर गोगाजी की समाधि पर आकर ढोक देते हैं। प्रतिवर्ष लाखों लोग गोगा जी के मंदिर में मत्था टेक तथा छड़ियों की विशेष पूजा करते हैं।
प्रदेश की लोक संस्कृति में गोगाजी के प्रति अपार आदर भाव देखते हुए कहा गया है कि गाँव-गाँव में खेजड़ी, गाँव-गाँव में गोगा वीर गोगाजी का आदर्श व्यक्तित्व भक्तजनों के लिए सदैव आकर्षण का केन्द्र रहा है।
गोरखटीला स्थित गुरु गोरक्षनाथ के धूने पर शीश नवाकर भक्तजन मनौतियाँ माँगते हैं।विद्वानों व इतिहासकारों ने उनके जीवन को शौर्य, धर्म, पराक्रम व उच्च जीवन आदर्शों का प्रतीक माना है।लोक देवता जाहरवीर गोगाजी की जन्मस्थली ददरेवा में भादवा मास के दौरान लगने वाले मेले के दृष्टिगत पंचमी (सोमवार) को श्रद्धालुओं की संख्या में और बढ़ोतरी हुई। मेले में राजस्थान के अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश व गुजरात सहित विभिन्न प्रांतों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
जातरु ददरेवा आकर न केवल धोक आदि लगाते हैं बल्कि वहां अखाड़े (ग्रुप) में बैठकर गुरु गोरक्षनाथ व उनके शिष्य जाहरवीर गोगाजी की जीवनी के किस्से अपनी-अपनी भाषा में गाकर सुनाते हैं। प्रसंगानुसार जीवनी सुनाते समय वाद्ययंत्रों में डैरूं व कांसी का कचौला विशेष रूप से बजाया जाता है। इस दौरान अखाड़े के जातरुओं में से एक जातरू अपने सिर व शरीर पर पूरे जोर से लोहे की सांकले मारता है। मान्यता है कि गोगाजी की संकलाई आने पर ऐसा किया जाता है। गोरखनाथ जी से सम्बंधित एक कथा राजस्थान में बहुत प्रचलित है। राजस्थान के महापुरूष गोगाजी का जन्म गुरू गोरखनाथ के वरदान से हुआ था। गोगाजी की माँ बाछल देवी निःसंतान थी। संतान प्राप्ति के सभी यत्न करने के बाद भी संतान सुख नहीं मिला। गुरू गोरखनाथ ‘गोगामेडी’ के टीले पर तपस्या कर रहे थे। बाछल देवी उनकी शरण मे गईं तथा गुरू गोरखनाथ ने उन्हें पुत्र प्राप्ति का वरदान दिया और एक गुगल नामक फल प्रसाद के रूप में दिया। प्रसाद खाकर बाछल देवी गर्भवती हो गई और तदुपरांत गोगाजी का जन्म हुआ। गुगल फल के नाम से इनका नाम गोगाजी पड़ा| report-- Yogesh Pareek ‪#‎wikipidea‬

Sunday, August 17, 2014

मेरी कविताए


मेरी कविताए

1.मुझे भी मरना है देश के लिए 
 मुझे भी कुछ करना है देश के लिए 
 मुझे भी कुछ कहना है देश के लिए 
 भारत मेरी शान हैं । 

 मुझे इस पर अभिमान हैं ।
 इसका मुझ पर अधिकार है!
 क्योंकि मेरा भारत महान हैं।
 भारत माता की जय #YogeshPareek18. 
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
2.                                                                  (कर्म)  

दिया जीवन विधाता ने तु इसको बूझ ना पाया है। य!द रख कर्तव्य सारे अपने तु। तुम्हें अहसान चुकाना है। मान बेठा तु ये केसे यही तेरा ठिकाना है l कई आये कई गये यहाँ कोई टीक ना पाया है। कागज के टुकड़ों मे जीवन हमे न गमाना हे । हमे भेजा बना के दूत हमे सद्भाव बढ़ाना है। कर परोपकार अंत मे यही काम आना है। #YogeshPareek18
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------
3.दिया जिसने तुझे जीवन उसे तु तुच्छ समझ बेठा ।

 दो दिन के आशिया को अपना समझ बेठा ।
 भाई को कसाई ओेर बाप को पाप समझ बेठा।
 अरे मुर्ख अब समझ ले तु तेरा है काल आ बेठा। 
#YogeshPareek18 
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------4.आज की मेरी रचना
जब उस के सितारे चमन थे तो वो उसके साथ व्यस्त थी 

 ओर मैं उस के लिए । उसका नया सवेरा है मेरा नया अनुभव है । 
मुझे उसका इंतजार है उसे अपने प्यार का।
 हम कैसे ये दुआएं दे कि आपको आपका प्यार मिले क्योंकि हमे आपसे प्यार है
 इंतजार है आपके प्यार की बेवफाई का क्योंकि जिस दिन आपका बेवफा प्यार नहीं उस दिन आपके साथ हम है। 
#Yogeshpareek18 
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------5. आज की रचना 
तस्वीरों की दुकानों मे ईश्वर अल्लाह बैठें जैसे मानो भाई भाई।
    क्यो झगड़ रहे हो दुनिया वालो बनकर हिन्दू मुस्लिम सीख ईसाई ।
    लड़ते हो मानो जेसे हो तुम कोई पापी दुष्ट कसाई ।
    धर्म है अपना मानवता पढ़ लो मानवता की पढ़ाई। 
    बुराई है हम सब मै धर्मों मे नहीं है बुराई ।
    सिख लो सब धर्मो वालो नहीं करनी अब हमे ओर लड़ाई।
    क्योंकि परमात्मा ने हमे बना के भेजा है भाई भाई।
      #Yogeshpareek18 
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------
6. मासूमियत देख तेरी चाँद शरमा जाए । 
करे तारीफ क्या तेरी कहीं हम हार ना जाए।
# YOGESHPAREEK18
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------

सभी को योगेश का प्रणाम और कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभ कामना आशा है आप सभी ठीक है, आज हमारे प्रिय और प्यारे कृष्ण का जन्म दिवस है आज के ही दिन गोपाल कृष्ण का जन्म हुआ था


मान्यता है कि द्वापर युग के अंतिम चरण में भाद्रपद माह के कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि को मध्यरात्रि में श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था. इसी कारण शास्त्रों में भाद्रपद कृष्ण अष्टमी के दिन अर्द्धरात्रि में श्रीकृष्ण-जन्माष्टमी मनाने का उल्लेख मिलता है. पुराणों में इस दिन व्रत रखने को बेहद अहम बताया गया है. इस साल जन्माष्टमी (Janmashtami) 17 अगस्त को है.

Birth Of Krishnaकृष्ण जन्मकथा
श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद कृष्ण अष्टमी की मध्यरात्रि को रोहिणी नक्षत्र में देवकी व श्रीवसुदेव के पुत्र रूप में हुआ था. कंस ने अपनी मृत्यु के भय से अपनी बहन देवकी और वसुदेवको कारागार में कैद किया हुआ था. कृष्ण जी जन्म के समय घनघोर वर्षा हो रही थी. चारो तरफ़ घना अंधकार छाया हुआ था. भगवान के निर्देशानुसार कुष्ण जी को रात में ही मथुरा के कारागार से गोकुल में नंद बाबा के घर ले जाया गया.

नन्द जी की पत्नी यशोदा को एक कन्या हुई थी. वासुदेव श्रीकृष्ण को यशोदा के पास सुलाकर उस कन्या को अपने साथ ले गए. कंस ने उस कन्या को वासुदेव और देवकी की संतान समझ पटककर मार डालना चाहा लेकिन वह इस कार्य में असफल ही रहा. दैवयोग से वह कन्या जीवित बच गई. इसके बाद श्रीकृष्ण का लालन–पालन यशोदा व नन्द ने किया. जब श्रीकृष्ण जी बड़े हुए तो उन्होंने कंस का वध कर अपने माता-पिता को उसकी कैद से मुक्त कराया.

Friday, August 15, 2014

व्रत क्या है। vrat kya hota hai

मैने एक अनुभव किया जो आश्चर्यजनक है। बताने मे थोड़ी शर्म भी महसूस हो रही है। लेकिन यह कोई व्यंग्य भी नहीं है। मेरे एक सवाल उस समय उठा जब तीज के उपवास की बात हो रही थी। तो मैंने किसी माताओं बहनों से पूछा ये उपवास क्यों किया जाता है मुझे जवाब मिला पति की लम्बी उम्र के लिए कुछ समय सोचने के बाद मैंने सबसे पूछा कि तो हमारे मोहल्ले मे ही नहीं बल्कि मेरे जान पहचान या फिर गांव में स्त्री से पहले पुरुष का स्वर्गवास क्यों हो जाता हैं। जबकि भारतीय नारी पुरे वर्ष भर मे 365 दिन में 100 दिन तो पक्का पति की लम्बी उम्र की कामना करती है। ओर मुझे इस बात पर कोई संदेह नहीं है कि हमारे धर्म में कहीं हुई कोई भी बात सत्य नहीं है। तो कमी कहाँ है ? यह एक दिन का अनुष्ठान होता है जो पति की लम्बी उम्र ओर सुख शांति के लिए किया जाता है है ओर अनुष्ठान का नियम होता है जप तप नियम दान कर्म ओर हा यह सिर्फ माताओं बहनों के लिए नहीं पुरुषो के लिए भी हैं क्योंकि की पति और पत्नी दोनों जिस कार्य को परिणाम देते हैं ओर व्रत के नियम के साथ उस कार्य को हस्तक्षेप करने की शक्ति स्वयं ब्रह्मा जी मे भी नहीं है।  व्रत करने का सही अर्थ यह होता है कि अपनी पसंद कोई वस्तु जिसके बिना हम नहीं रह सकते जो हमारी प्रत्येक दिन की आवश्यकता है उस वस्तु का त्याग ही व्रत होता है तो यह सिर्फ माताओं के लिए नहीं सभी भाइयों के लिए भी लागू होता है समाज में यह खुदारा ना जरूरी है और होना भी चाहिए आज मनुष्य इतना लालची हो गया है कि वह अपने पसंद की वस्तु को पाने के लिए कुछ भी कर सकता है उस वस्तु को पाना चाहिए जो हमारे कल्याण के लिए हो लेकिन उस वस्तु का त्याग करना भी सीखना चाहिए जो हमारे लिए अच्छी नहीं है क्योंकि अति होना बहुत गलत है इसीलिए व्रत का सही मतलब यही है कि अपने पसंद की वस्तु का त्याग करना ही व्रत होता है मेने ये लिखा मेरा मकसद किसी के मन को दुखी करने का नहीं है सिर्फ एक शंका है जिसका उपाय आपको बताया है#YogeshPareek18

कजली तीज की कहानी

एक ब्राह्मण था उसकी लड़की की शादी हो गई तो उसका पिता भाद्रपद कृष्ण की काजली तीज को बेटी को सातु ओर सवा हाथ कसुमा भेजा किया करता था लेकिन कुछ समय बाद घर में गरीबी के कारण घर मे बेटी को देने के लिए सातु ओर सवा हाथ कसुमा नहीं था ब्राह्मण साहूकार के पास गया बोला मुझे सातु ओर सवा हाथ कसुमा चाहिए कृपया कर उधार देदो लेकिन साहूकार ने मना कर दिया मना करने पर ब्राह्मण साहूकार की दुकान में छीप गया ओर रात को सातु ओर सवा हाथ कसुमा निकाल कर साहूकार के सुबह दुकान खोलने का इन्तजार करने लगा ओर अन्दर बेठा "अठ इया बठ बिया आ काजली तीज धुक किया" बोल रहा था रास्ते से गुजर रहे लोगों ने सुना ओर साहूकार को बताया कि तुम्हारी दुकान मे चोर घुस गया साहूकार दुकान गया ओर देखा तो अन्दर तो अन्दर ब्राह्मण बैठा था साहूकार ने ब्राह्मण से कहा तुम चोर हो तो ब्राह्मण ने कहा नहीं देखो मुझे मात्र सातु ओर सवा हाथ कसुमा की जरूरत थी ओर मैंने इतना ही समान निकलना साहूकार को ब्राह्मण की बात पर विश्वास हो गया ओर बोला आज से तुम्हारी बेटी मेरी बेटी साहूकार ने ब्राह्मण को सातु ओर सवा हाथ कसुमा दे दिया ब्राह्मण प्रात: बेटी के पास गया और सातु ओर सवा हाथ कसुमा बेटी को दे दिया ओर बोला आज से अगर में या कोई भी पिता तीज पर नहीं पहुँचे तो कोई दोष नहीं है। सातु ओर सवा हाथ कसुमा अपने घर मे भी बना सकते। बोलो तीज माता की जय #yogeshpareek18

कामाख्या शक्तिपीठ पूजन परिक्रमा और इतिहास

                आप यहां से इस पुस्तक को डाउनलोड कर सकते हैं Full Pdf